Sunday, June 23, 2024

INTERNATIONL YOGA DAY

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बुडायन में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बुडायन, जींद में दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव मनाया गया I इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय " स्वयं और समाज के लिए योग " है। जिसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाना है। योग का आयोजन सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुआ I सर्वप्रथम योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु संकल्प लिया गया I इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं योग शिक्षक वजीर सिंह जी और श्री जय किशन जी का स्वागत किया गया I सर्वप्रथम श्री जय किशन जी द्वारा योग के महत्व और फायदे के बारे में बताया I उन्होंने विद्यार्थियों को फिट रहने और एकाग्रता में सुधार के लिए नियमित रूप से योग करने के लिए प्रोत्साहित किया I इसके पश्चात विभिन्न योग और आसनों का भी प्रदर्शन किया गया I श्री वजीर सिंह जी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायाम भी करवाए गए और साथ-साथ उनके लाभों के बारे में भी बताया गया I जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया I इसके पश्चात योग और ध्यान के महत्व पर चर्चा की गई I इसके अतिरिक्त विद्य्रार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ जैसे निबंध लेखन, नारा लेखन , चित्रकला अदि का भी आयोजन भी ऑनलाइन माध्यम से किया | इस अद्वितीय प्रयास के लिए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, और कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा I

No comments: