PUSTAKOPHAR

सीनियर ने जूनियर छात्रों को पुस्तक भेंटकर दिया पर्यावरण संदेश -पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बुडायन में हुआ पुस्तकोपहार कार्यक्रम - प्राचार्य बोले, पुस्तक आदान-प्रदान करने से न केवल आपसी सहयोग बढ़ता है, ब​ल्कि पेड़ भी बचेंगे उचाना। केंद्रीय विद्यालय बुडायन परिसर में शनिवार दिनांक 6 अप्रैल 2024 को पुस्तकालय में सातवें एवम आठवें कालांश में पुस्तकोपहार कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को अपनी पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। प्राथमिक विभाग से लगभग छार्तों ने 85 पुस्तकें एवम सेकेंडरी विभाग से 156 पुस्तकें उपहार स्वरुप प्रदान की गई | साथ में प्राचार्य व ​स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा। प्राचार्य श्री सुरेन्द्र ने कहा कि पुस्तकोपहार कार्यक्रम मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। पुस्तकों के आदान प्रदान से छात्र छात्राओं में आपसी सहयोग की भावना भी जागृत होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन हर साल पुस्तकोपहार कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ बचाने का संदेश दिया जाता है। क्योंकि पेड़ों से कागज बनता है। अगर कागज बचेगा तो पेड़ भी नहीं कटेंगे। कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से नौंवी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे

No comments: